बिहार में दलितों पर हुए अत्याचार का स्पीड ट्रायल क्यों नहीं करवाया गया? : साधू पासवान
![]() |
Symbal Photo |
राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधू पासवान ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार जो चल रही है वह दलितों को हक-अधिकार से वंचित रखने वाली सरकार है।
1. बिहार में दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
2. मधुबनी जिला ग्राम अन्दौली में दलित लड़की मंजू कुमारी पिता धमेन्द्र पासवान
के साथ दिनांक 26.11.2018 को हुए बलात्कार
की घटना की निंदा की गयी।
3. सासाराम ग्राम लोदी उरांव में बलात्कार एवं हत्या दिनांक 27.11.2018 की निंदा
की गयी।
4. बेगूसराय के ग्राम पोखरिया निवासी दलित छात्र रवि शंकर कुमार को 01 दिसम्बर, 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
5. पातेपुर वैशाली ग्राम मुरताजापुर में एक दलित को गोली मारकर हत्या कर दिया
गया।
6. दिनांक 25.08.2018 को डेहरी ऑनसोन में शिक्षक अनिल
पासवान को गोली मारकर
जानलेवा हमला किया गया।
7. आरा के बिहिंया में दलित महिला को सरेआम नंगा घुमाया गया।
8. मुजफ्फरपुर के सेंटर होम एवं पटना के सेंटर होम में महिलाओं का सरेआम इज्जत से
खिलवाड़ किया गया।
9. सुप्रीम कोर्ट के प्रोमोशन में आरक्षण न देने के फैसले के बाद केन्द्र और राज्य
सरकार अभी तक चुप क्यों है?
10. संसद में एस0सी0/एस0टी0 प्रमोशन बिल अभी तक लंबित क्यों है?
11. डबल इंजन की सरकार रहते हुए भी बिहार को आज तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों
नहीं मिला?
वहीं
केन्द्र सरकार ने उतराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिया।
12. बिहार में दलितों पर बलात्कार, हत्या, अपहरण जैसे संगीण मामलों में अपराधियों
को स्पीड ट्रायल क्यों नहीं करवाया गया?
Post A Comment
No comments :