Crona Virus के Third Stage में होता क्या है?
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार क्रोना वायरस फैलने के चार
चरण हैं यानी फोर स्टेज।
फर्स्ट स्टेज अर्थात फर्स्ट गियर
पहले स्टेज में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग विदेश से अपने देश में
आते हैं।
सेकंड स्टेज अर्थात सेकंड गियर
दूसरे स्टेज में विदेश से संक्रमित आए लोगों के आसपास रहने वाले लोग
संक्रमित होते हैं।
थर्ड स्टेज अर्थात थर्ड गियर
थर्ड स्टेज को कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहा जाता है। इस स्टेज में कोई भी
व्यक्ति कहीं भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकता है। अपने देश में कोरोना वायरस
अभी थर्ड स्टेज में नहीं पहुंचा है। भगवान करे पहुंचे भी नहीं। यदि हम लोग ईमानदारी
से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ठान लें तो कोरोना वायरस थर्ड स्टेज में नहीं
पहुंच पाएगा। थर्ड स्टेज को ही महामारी कहा जाता है।
फोर्थ स्टेज अर्थात फोर्थ गियर
फोर्थ गियर में सब कुछ आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है। जैसे चीन के वूहान,
इटली के लों और अमेरिका के न्यू यार्क में हुआ है।
कोरोना वायरस के थर्ड और फ़ोर्थ स्टेज से बचना है, तो घर पर ही रहना
है। जागरूक और सुरक्षित।
Post A Comment
No comments :