अमेरिका में समान इतना महंगा क्यों बिकता है? I I Why are goods so expensive in America?
![]() |
The White House |
अमेरिका वाले इतने धनी हैं कि पैसा पानी की तरह बहाते हैं और उन्होंने कानून बनाकर सब चीजों का दाम इतना अधिक रखा है कि दुनिया की अन्य कोई भी जाति किसी तरह यहां पैर नहीं रख पाती। साधारण कुली भी औसतन हर रोज 9-10 रुपये कमाता है और इतना ही खर्च करता है। यहां आने के पूर्व मैंने जो सुनहरे स्वप्न देखा करता था, वे अब टूट चुके हैं। मुझे यहां असंभव परिस्थितियों के बीच संघर्ष करना पड़ रहा है। सकड़ों बार इच्छा हुई कि यहाँ से चल दूँ, फिर सोचा कि मैं जिद्दी स्वभाव का हूं और मुझे प्रभु का आदेश भी मिला है। मेरी दृष्टि में रास्ता नहीं दिखाई देता है, तो न सही, परंतु उनकी आंखें तो सब कुछ देख रही हैं। चाहे मरूँ या जीऊँ, अपने उद्देश्य को नहीं छोडूंगा।
Post A Comment
No comments :