POLITICS

[POLITICS][list]

SOCIETY

[समाज][bleft]

LITARETURE

[साहित्‍य][twocolumns]

CINEMA

[सिनेमा][grids]

देवी, रामेश्वर गोप व कल्पना गोस्वामी के गूजेंगे शिव भजन आज

      भोले बाबा के घरहीं बोलाई      

       बाबा दर्शन दीहीं आनलाइन       


 छपरा।  सावन के पावन महीने की विदाई पर एक न्यूज चैनल 18 बिहार/झारखंड पर सारण जिले के कलाकार शिव भजनों के माध्यम से जलवा बिखेरेंगे। 21 अगस्त को शाम पांच बजे प्रसारित होने वाले बाबा नगरिया कार्यक्रम में भोजपरी की प्रख्यात गायिका देवीआलोक पांडेयराजेश पांडेय के साथ सारण जिले के लोक गायक रामेश्वर गोप व कल्पना गोस्वामी के शिव भजन पर दर्शक भक्तिरस में गोते लगायेंगे। चैनल अपने प्रसिद्ध और चर्चित सलाना कार्यक्रम बाबा नगरिया से का इस साल वर्चुअल आयोजन कर रहा है। सारण जिले से जुड़े गायक रामेश्वर गोप व कल्पना गोस्वामी के गायन की लाइव शूटिंग एकमा प्रखंड की नवादा पंचायत स्थित बाबा दूध नाथ मंदिर के प्रांगण के रमणिक स्थल पर की गई। 

शूटिंग के दौरान उपस्थित धर्मानुरागी  ग्रामीण सुशील सिंह उर्फ नेता जी, पूजारी अमित तिवारीसमाजसेवी पंकज सिंहराजू सिंह, सरपंच जयराम ठाकुरमानसिंह आदि ने बताया कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए बेसब्री से वे सब इंतजार कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रसिद्ध युवा तबलावादक प्रिंस कुमार पांडेय के तबले वादन पर गायक गोप के स्वर में समसामयिक शिव भजन अइसन आइल कोरोना महामारी दू बरीस से बंद बाबा रऊरो दुआरीघरहीं में रऊरा के बोलाई बाबा दर्शन दीहीं आनलाइन व कल्पना गोस्वामी के मधुर आवाज में का लेके शिव के मनाई आदि गीत सुनने को मिलेंगे।






























Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :