मऊ। युवा आलोचक आशीष कुमार 'दीपांकर' के पिता जिले के वरिष्ठ समाजसेवी व नेता शिव प्रसाद जी ने 08 दिसम्बर 2020 को निर्वाण प्राप्त किया था।
उनकी याद हमेशा बनी रहे। इसलिए उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर गाँव (ग्राम-
एकबालपुर, पोस्ट- हलधरपुर, जिला- मऊ,
उ.प्र.) के कम्पोजिट विद्यालय में प्रथम स्मृति दिवस पर क्विज
प्रतियोगिता- 2021 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 65 छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए। इस क्विज प्रतियोगिता का मूल्यांकन कल देर
रात तक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों
को स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल और शब्दकोश (पुरस्कार) उनके घनिष्ट मित्र कोमल राम और उनकी पत्नी ज्ञान्ती देवी (प्रधानाचार्य, कम्पोजिट विद्यालय, इकबालपुर, मऊ)
द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगी परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह
देखने को मिला क्योंकि ऐसा आयोजन उन सभी के बीच पहली बार हो रहा था। इस अवसर पर
परिवार के सभी सदस्यों में रामनाथ राम, राजनारायण, अशोक कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप
कुमार, अवनीश कुमार, आशीष दीपांकर,
सुधीर कुमार, स्वर्ण लता (गुड़िया), श्वेता तथा अन्य साथियों में अजय कुमार, विजय कुमार,
अजीत कुमार इत्यादि सैकड़ो लोगों ने पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
किये। मंच का बख़ूबी संचालन बड़े भाई अजय कुमार ने किया। आशीष कुमार 'दीपांकर' और अवनीश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने
वाले सभी सहयोगियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
Post A Comment
No comments :