POLITICS

[POLITICS][list]

SOCIETY

[समाज][bleft]

LITARETURE

[साहित्‍य][twocolumns]

CINEMA

[सिनेमा][grids]

मऊ जिले के वरिष्ठ समाजसेवी शिव प्रसाद की मनायी गयी द्वितीय पुण्यतिथि


मऊ.
सामाजिक दायित्व का सही ढंग से निर्वाह करने वाले मऊ जिले के वरिष्ठ समाजसेवी व नेता शिव प्रसाद जी को 08 दिसम्बर, 2020 को निर्वाण प्राप्त हुआ था। जिस कर्म की वजह से उन्हें समाज बार-बार याद करता है। उनकी यही यादें हमेशा बनी रहें. इसी कारण उनकी प्रथम पुण्यतिथि की भांति इस बार भी उनके गाँव (ग्राम- एकबालपुर, पोस्ट- हलधरपुर, जिला- मऊ, उ.प्र.) के कम्पोजिट विद्यालय में द्वितीय स्मृति दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 66 छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए। इस क्विज प्रतियोगिता का मूल्यांकन सात दिसंबर, 2022 को देर रात तक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 6, 7 एवं 8 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और गोल्ड मेडल (पुरस्कार) प्रदान किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता 2022 में जो छात्र पूरे परीक्षा में टॉपर रहा उसे विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नेता जी के घनिष्ठ मित्र माननीय रामजन्म यादव, कोमल राम, ग्राम सभा बहरवार के प्रधान एवं नेताजी के बड़े भाई महेंद्र राम के कर कमलों सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर नेता जी के परिवार के सदस्य और उनकी पत्नी ज्ञान्ती देवी (प्रधानाचार्य, कम्पोजिट विद्यालय, इकबालपुर, मऊ) द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित माननीय रामजन्म यादव, डॉ सतेन्द्र यादव एवं माननीय कोमल राम को साल स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगी परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला, क्योंकि ऐसा आयोजन उन सभी के बीच दूसरी बार हो रहा था। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों में रामनाथ राम, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, अवनीश कुमार, धनंजय कुमार (मैनेजर साहब), सुधीर कुमार, स्वर्ण लता (गुड़िया), श्वेता तथा अन्य साथियों में अजय कुमार, सतेंद्र कुमार, अजीत कुमार इत्यादि सैकड़ों लोगों ने पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित किये। मंच का बख़ूबी संचालन बड़े भाई अजय कुमार ने किया। नेता जी के घर-परिवार वालों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कंपोजिट विद्यालय, एकबालपुर के सभी छात्रों, शिक्षकों एवं सहयोगियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।



















Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :